Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले में युवक की मौत

डीएन ब्यूरो

लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में रविवार शाम बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बाघ के हमले में युवक की मौत
बाघ के हमले में युवक की मौत


लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में रविवार शाम बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर बेली गांव का रहने वाला नागेंद्र सिंह (33) रविवार शाम घास काटने के लिए जंगल में गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक सुंदरेश घटना के बाद मौके पर पहुंचे और बाघ का पता लगाने के लिए टीमें तैनात कीं।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जिस जगह पर हुई, वह दुधवा बफर जोन के मंझरा पूरब इलाके के नजदीक है। इस इलाके में 17 जून से ही बाघ का आतंक है।

गौरतलब है कि 17 जून को बाघ ने क्षेत्र में मोहन दास नाम के एक स्थानीय पुजारी पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

वहीं, 23 जून को बाघ ने 13 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला था। (भाषा)










संबंधित समाचार