Ladakh: ट्रैकिंग के दौरान बीमार जर्मन सैलानी क्रिस्टो को लद्दाख पुलिस ने बचाया

डीएन ब्यूरो

दक्षिण लद्दाख के एक दूरदराज़ वाले इलाके में जर्मनी का एक सैलानी ट्रैकिंग के दौरान बीमार पड़ गया और परेशानी में फंसे होने की सूचना दी थी, इसके बाद पुलिस ने उन्हें बचा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जर्मन सैलानी क्रिस्टो
जर्मन सैलानी क्रिस्टो


लेह: दक्षिण लद्दाख के एक दूरदराज़ वाले इलाके में जर्मनी का एक सैलानी ट्रैकिंग के दौरान बीमार पड़ गया और परेशानी में फंसे होने की सूचना दी थी, इसके बाद पुलिस ने उन्हें बचा लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, पुलिस के एक दल ने जर्मन नागरिक क्रिस्टो को कोरजोक से 75 किलोमीटर दूर न्योमा उपमंडल के नुरबो सुमदो से शनिवार को सुरक्षित बचा लिया, यह इलाका हिमाचल प्रदेश की सीमा के निकट है।

पुलिस की तरफ से साझा किए गए वीडियो संदेश में पर्यटक ने उन्हें बचाने वालों की तारीफ की और कहा कि वह अपनी ट्रैकिंग के बीच में थे तभी वह अचानक से बीमार पड़ गए और जब वह वापस आने के लिए के घोड़े का प्रबंध नहीं कर पाए तो उन्होंने मदद मांगने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस दल ने बहुत मदद की, क्योंकि वहां पर सड़क नहीं थी और एक दिशा से यात्रा करने पर आम तौर पर पांच दिन लगते हैं। उन्होंने लद्दाख के लोगों को ‘दोस्ताना और अच्छा’ बताया।

पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर को सूचना मिली थी कि नुरबो में एक जर्मन सैलानी फंस गया है, जिसके बाद न्योमा थाने की पुलिस ने बचाव मिशन शुरू किया।

पुलिस ने कहा कि क्रिस्टो का न्योमा में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।










संबंधित समाचार