कुशीनगर: रोजगार सेवकों ने कलमबंद हड़ताल कर किया कार्य-बहिष्कार
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा के सभी रोजगार सेवकों ने गुरूवार से कलमबंद हड़ताल कर कार्य-बहिष्कार का ऐलान कर दिया। पूरी खबर..
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड खड्डा के सभी रोजगार सेवकों ने गुरूवार से कलमबंद हड़ताल कर कार्य-बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। रोजगार सेवकों का कहना है कि मनरेगा,पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, सर्वे इत्यादि का कार्य रोजगार सेवकों के ऊपर दबाव डालकर कराया जाता है, लेकिन इन सब कार्यों के बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नही मिल पाता है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में भष्टाचार के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन का प्रदर्शन
खड्डा ब्लॉक के रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर हम सभी का मानदेय 21 फ़रवरी तक नही मिला तो विकास खण्ड मुख्यालय पर 22 फरवरी को भिक्षाटन करेंगे और 23 फरवरी को विकास खण्ड के सभी कार्यालयों में तालाबन्दी कर किसी को कार्य नही करने देंगे। इस मौके पर भारी मात्रा में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्राथमिकी दर्ज होने को बताया जीत की ओर पहला कदम
बता दें कि पिछले 3 फरवरी को रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी ध्रुव दूबे को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन लोगों ने कहा था कि पिछले 14 माह से मानदेय न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। ऐसी स्थिति में परिवार और बच्चों का खर्च चलाना दूभर हो गया है।