कुशीनगर: कठुआ और उन्नाव गैंगरेप की कड़ी निंदा, दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बीटीसी संघ ने कठुआ और उन्नाव में हुई गैंगरेप की घटनाओं की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। पूरी खबर..

Updated : 17 April 2018, 7:10 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जगदीशपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बीटीसी संघ के मण्डल प्रेसीडेंट सर्वजीत सरगम ने कहा कि कठुआ और उन्नाव में हुई गैंगरेप की घटना ने मानवता को शर्मिंदा कर दिया है। 

जिला महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में मानवता खत्म हो रही है। वरिष्ठ नेता अनीश शुक्ला ने कहा कि दोषियों को हर हालत मैं कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सुनील हलधर ने कहा कि इस घटना का निष्पक्ष जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

छात्र संजय गिरी ने कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मशार किया है। इस मौके पर उपस्थित भरत मध्देशिया, पूर्णानन्द यादव, गणेश शंकर पान्डेय, प्रबंधक आरके पान्डेय आदि मौजूद रहे।

 

Published : 
  • 17 April 2018, 7:10 PM IST

Related News

No related posts found.