कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण, अच्छा काम करने वालों को मिलेगा इनाम

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शानिवार को कप्तानगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई पुलिस कर्मियों के कार्यों के कार्यों की सराहना की और उनको इनाम देने की घोषणा की। पूरी खबर..

निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक
निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक


कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शनिवार को कप्तानगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर समेत सभी मुकदमों के रजिस्टर्स की जांच की। साथ ही थाने में असलहा के रख-रखाव के बारे में भी जानकरी हासिल की। थाने के निरीक्षण के बाद उन्होंने दीवान सुदर्शन प्रसाद, सिपाही सुनील यादव और मुन्शी प्रभात राय के कार्य की सराहना की और उन्हें इनाम देने की घोषणा की।

शैयदा खातुन को पुरस्कार देते पुलिस अधीक्षक  

थाने का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल यादव द्वारा गोद लिए गए गांव मोहन मुण्डेरा के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। इस दौरान वो बच्चों से मिले और उन्होंने बच्चों को ड्राइंग बॉक्स ,पेन्सिल,के साथ पठनीय सामग्री देकर प्रोत्साहित किया। स्कूल में  कविता समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें शैयदा खातुन को कविता पर पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
 










संबंधित समाचार