कुशीनगर: अवैध असलहा का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले मे अवैध रूप से असलहा के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी


 कुशीनगर: जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले मे अवैध रूप से असलहा के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार, 1 फरार

इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 कट्टा व कारतुस के साथ कुछ नगदी रूपये, बाईक व मोबाईल भी बरामद किये हैं। पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि ये असलहे हम लोग बिहार प्रान्त से लाकर चलते फिरते लोग से बात करके महंगे दामो में बेच देते है और बेचने से प्राप्त धनराशि को खाने पीने के शौक मे खर्च करते थे। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: नये एसपी अशोक कुमार पांडेय ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को दी सख्त हिदायत

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 
 










संबंधित समाचार