कुशीनगर: अवैध असलहा का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले मे अवैध रूप से असलहा के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated : 14 April 2018, 10:08 AM IST
google-preferred

 कुशीनगर: जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले मे अवैध रूप से असलहा के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है। 

इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 कट्टा व कारतुस के साथ कुछ नगदी रूपये, बाईक व मोबाईल भी बरामद किये हैं। पूछताछ मे गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि ये असलहे हम लोग बिहार प्रान्त से लाकर चलते फिरते लोग से बात करके महंगे दामो में बेच देते है और बेचने से प्राप्त धनराशि को खाने पीने के शौक मे खर्च करते थे। 

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 
 

No related posts found.