कुशीनगर: श्रम विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

कुशीनगर जनपद में श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों पर छापा मारा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 March 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को कुशीनगर जिले के विभिन्न हिस्सों में छह दुकानों पर छापा मारा। यह देख टीम हैरान रह गई कि वहां आठ बच्चे काम करते मिले। देर शाम तक चली इस कार्रवाई के बाद टीम ने इस मामले में प्रतिष्ठानों के संचालक पर केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक श्रमायुक्त विजय यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उत्तर प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए बुधवार को कुशीनगर जनपद में श्रम विभाग की तरफ से पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन कुशीनगर के सहयोग से बाल किशोर श्रम चिह्नांकन व जागरूकता अभियान के तहत छापा मारा गया। 

यह कार्रवाई नेबुआ नौरंगिया, पनियहवा व खड्डा में कुल 06 प्रतिष्ठानों पर की गई, जहां 08 बच्चे काम करते मिले। 
इनसे काम लेने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध बाल व किशोर श्रम (प्रतिषेध व विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 की सुसंगत धाराओं में निरीक्षण टिप्पणी निर्गत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह अभियान सहायक श्रमायुक्त कुशीनगर के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, चाइल्ड लाइन प्रभारी मोहनलाल गुप्ता, एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग पुलिस यूनिट से अनुराधा सिंह व अभिषेक श्रीवास्तव शामिल थे।

Published : 
  • 13 March 2024, 7:07 PM IST

Related News

No related posts found.