Kushinagar Airport: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी घरेलू उड़ान

admin

कुशीनगर एयरपोर्ट से अब जल्द ही घरेलू हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से जल्द ही घरेलू हवाई उड़ान की सेवा शुरू कर दी जायेगी। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली तक यह तोहफा मिलने वाला है।  

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान शुरू होने की तैयारी

यह भी पढ़ें | Kushinagar Airport: दुनिया से जुड़ा कुशीनगर एयरपोर्ट, केंद्र से मिली हरी झंडी, बना यूपी में इंटरनेशनल लाइसेंस वाला तीसरा हवाई अड्डा

इस बात की जानकारी शनिवार को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान परिस्थितियां  अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कराने के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसलिए अभी इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू होने की तैयारी चल रही है।

कोविड-19 को देखते हुए इसपर रोक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर रोक

यह भी पढ़ें | यूपी में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर योगी सरकार का ये बड़ा ऐलान, जानिये..कब शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

वहीं सांसद विजय कुमार दुबे ने आगे कहा कि श्रीलंका से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बातचीत जारी थी। वहां से तकरीबन डेढ़ सौ डेलीगेट का पहला फ्लाइट कुशीनगर आने वाला था। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इसपर रोक लगा दी गई। कोरोना के नियंत्रण में आते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर दी जायेगी। 










संबंधित समाचार