Kushinagar: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो पशु तस्करों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के घोड़हवा तिराहे पर बीती रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो पशु तस्करों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इनके साथ ही एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया।
15 गोवंशीय पशु बरामद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से दो पिकअप वाहनों पर लदे 15 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। इसके अलावा आरोपियों के पास से तीन अवैध देशी तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें |
Kushinagar News: अवैध बालू खनन पर छापेमारी के दौरान भगदड़, नाबालिग युवक की मौत
आरोपियों की पहचान
पकड़े गए तस्करों की पहचान अबरेज और अलाउद्दीन निवासी कुशीनगर तथा अबरार निवासी महराजगंज के रूप में हुई है।
तीनों पर दर्ज हैं कई अपराधिक मुकदमे
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, ये लंबे समय से पशु तस्करी के गोरखधंधे में सक्रिय थे। अबरेज और अलाउद्दीन मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों तस्करों की गतिविधियां कई जिलों तक फैली हुई थीं।
पुलिस की तत्परता से मुठभेड़ सफल
कुशीनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घोड़हवा तिराहे पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू की। तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को घायल कर दबोच लिया।