कुशीनगर में स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी 11वीं कक्षा की छात्रा, बच्चों की चीख-पुकार, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब 11वीं की एक छात्रा दोपहर को स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर में स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा  (फाइल फोटो)
कुशीनगर में स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा (फाइल फोटो)


कुशीनगर: नगर के मेन बाजार रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में बुधवार उस समय हड़कंप मच गया, जब 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा दोपहर को अचानक स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। नीचे गिरते ही छात्रा बेहोश हो गई। फर्श पर खून और छात्रा को देख वहां बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आनन-फानन में छात्रा को उठाकर एक नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिये रैफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर की मैन बाजार रोड निवासी 17 वर्षीय गरिमा चतुर्वेदी सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। इन दिनों स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बुधवार को भौतिकी शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा चल थी। दोपहर लगभग एक बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चे क्लास रूम से बाहर निकलने लगे। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ कांड में नया मोड़, स्कूल में छात्रा की खुदकुशी को लेकर शिक्षकों की गिरफ्तारी पर जानिये ये अपडेट

जानकारी के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षा खत्म होने के बाद गरिमा स्कूल के तीसरी मंजिल पर पहुंची और वहां से नीचे कूद गईं। फर्श पर गिरते ही वह अचेत हो गई। गरिमा को खून से लथपथ देख वहां अन्य छात्रों में चीख-पुकार मच गई औप पूरे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। 

गंभीर रूप से जख्मी गरिमा को आनन-फानन में नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वृद्ध की गला रेतकर हत्‍या का प्रयास, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

छात्रा तीसरी मंजिल से क्यों कूदी?  अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या छात्रा स्कूल में आत्महत्या करना चाहती थी?  पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।










संबंधित समाचार