Boat Capsized in Kushinagar: कुशीनगर की नारायणी नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूबे, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां खेती के लिये जा रहे 10 लोगों से भरी नाव नारायणी नदी में पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 13 April 2022, 11:17 AM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के खड्डा क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खेती के लिये जा रहे 10 लोगों से भरी नाव नारायणी नदी में पलट गई। सात लोगों को बचा लिया गया है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। पहले ये तीन लोग लापता बताये जा रहे थे लेकिन अब तीनों की मौत की पुष्टि हो गई है। नाव में सवार सभी महिलाएं थी, जिनमें से तीन महिलाओं की डूबकर मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खड्डा क्षेत्र के कुछ लोग खेती के काम से नदी पार कर रहे थे। सालिकपुर  के पास 10 लोगों से भरी यह नाव नारायणा नदी में पलट गई। नाव पलटने की सूचना से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों द्वारा पानी में डूबे सात लोगों को बचा लिया गया है। तीन लोग लापता हो गये। बाद में तीन लोगों के शव बरामद किये गये।

खड्डा क्षेत्र के सालिकपुर के पास सल भर में नाव पलटने की यह दूसरी घटना है। 

Published : 
  • 13 April 2022, 11:17 AM IST

Related News

No related posts found.