कुशीनगर: बाल विकास कार्यालय के निर्माण में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

डीएन संवाददाता

कुशीनगर में बाल विकास कार्यालय के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य में पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरी खबर..

निर्माणाधीन दीवार
निर्माणाधीन दीवार


कुशीनगर: जिले में बाल विकास कार्यालय में हो रहे मरम्मत के कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य में पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य भी काफी घटिया तरीके से किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर गाँव के लोगों में काफी रोष है।

लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में पुरानी दीवार को तोड़कर पुरानी ईटों से ही नई दीवार बनाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्यों में यदि सुधार नहीं लाया गये तो वह इसकी शिकायत संबंधित विभाग से करेंगे। 

इस मामले को लेकर जब सीडीपीओ तमकुहीराज राजेन्द्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य को विकास खंड द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में मुझे जानकारी कोई भी है।  










संबंधित समाचार