कुंदन एनर्जी उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये से विकसित करेगी 80 मेगावाट की पनबिजली परियोजनाएं

डीएन ब्यूरो

कुंदन ग्रीन एनर्जी ने उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 80 मेगावाट की पनबिजली परियोजनाएं विकसित करने के लिए एक प्रारंभिक समझौता किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कुंदन एनर्जी उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये से विकसित करेगी  पनबिजली परियोजनाएं
कुंदन एनर्जी उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये से विकसित करेगी पनबिजली परियोजनाएं


देहरादून: कुंदन ग्रीन एनर्जी ने उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 80 मेगावाट की पनबिजली परियोजनाएं विकसित करने के लिए एक प्रारंभिक समझौता किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुंदन ग्रीन एनर्जी ने इसके लिए उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के अनुसार, समझौते के तहत 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य की पनबिजली उत्पादन क्षमता में नई परियोजनाओं के माध्यम से 80 मेगावाट जोड़ने की परिकल्पना की गई है।

कुंदन ग्रीन एनर्जी के निदेशक अपूर्व गोयल ने कहा, “उत्तराखंड राज्य में पनबिजली की बहुत क्षमता है, जिसका उपयोग नहीं किया गया है। इसे विकसित करने के लिए हम काम कर रहे हैं।”

यह एमओयू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ।

इस समझौते के तहत कुंदन ग्रीन एनर्जी चार-पांच साल में ये परियोजनाएं विकसित करगी, जिससे 500 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 2,000 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।










संबंधित समाचार