कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी आज लेंगे CM पद की शपथ, डिप्टी CM बनेंगे परमेश्वर

कर्नाटक में जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी आज शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पूरी खबर..

Updated : 23 May 2018, 9:33 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के आज जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। 

इनके शपथ ग्रहण की पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शपथ ग्रहण से पहले कुमारस्वामी चामुंडी मंदिर जाकर माता के दर्शन पूजन के साथ आशीर्वाद लेंगे। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे।

कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को विधानसभा में बहुमत साबित न करने पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

Published : 
  • 23 May 2018, 9:33 AM IST

Related News

No related posts found.