जाधव से मिली उनकी मां-पत्नी, पर बीच में रही शीशे की दीवार

डीएन ब्यूरो

इस्लामाबाद में मानवीय आधार पर जाधव को अपनी मां और पत्नी से सीधे तौर पर नहीं मिलने देने पर पाकिस्तान के रवैये पर सवाल उठाये जा रहे है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में हुई मुलाकात
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में हुई मुलाकात


इस्लामाबाद: पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से आज उनकी पत्नी और मां ने इस्लामाबाद में मुलाकात की। लगभग 22 माह के लंबे इंतजार के बाद हुई परिजनो की यह मुलाकात शीशे की दीवार के आर-पार से कराई गयी। मुलाकात कराने के इस तरीके पर सवाल उठने भी खड़े हो गये है। 

यह भी पढ़ें | भारत ने कहा- 'जाधव को फांसी दी गई तो होंगे गंभीर परिणाम'

मानवीय आधार पर इस्लामाबाद में हुई इस मुलाकात में जाधव को अपनी मां और पत्नी से सीधे तौर पर नहीं मिलने देने पर पाकिस्तान के रवैये पर सवाल उठाये जा रहे है। रिपोर्टों के मुताबिक मुलाकात के दौरान उनके बीच एक शीशे की दीवार थी और इंटरकॉम के जरिए बात कराई गई। यह मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में हुई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस मुलाकात में मानवीय संवेदनाओं का ख्याल क्यों नहीं रखा गया। इस मुलाकात की विडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान को तगड़ा झटका, इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगाई रोक

जाधव से मुलाकात खत्‍म होने के बाद दोनों मां और पत्नी इस्‍लामाबाद स्‍थित भारतीय दूतावास पहुंचीं। परिवार से मुलाकात कराने पर जाधव ने पाकिस्‍तान सरकार को धन्‍यवाद कहा है।
 










संबंधित समाचार