West Bengal Polls: बंगाल चुनाव के लिए BJP की चौथी सूची जारी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत इन सांसदों को भी टिकट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 14 March 2021, 5:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजाप) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह द्वारा जारी इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत चार सांसदों का नाम भी शामिल है, ये सभी बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। 

भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिये जिन सांसदों को मैदान में उतार हैं, उनमें बाबुल सुप्रीयो के अलाव राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता भी शामिल हैं। आसनसोल से सांसद व प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो को कोलकाता के टॉलीगंज से प्रत्याशी बनाया गया है। कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक को दीनहाटा सीट से टिकट दिया गया है। उनके अलावा हुगली से भाजपा सांसद सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से टिकट दिया गया है। अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा देश के जाने-माने इकोनॉमिस्ट  अशोक लाहिड़ी को भी अलीपुरद्वार से टिकट दिया गया है। इसके साथ हाल में भाजपा में शामिल होने वाले तीन प्रसिद्ध बांग्ला अभिनेता-अभिनेत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी की इस लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं।

सिंगुर आंदोलन में ममता बनर्जी के सहयोगी रहे व हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ भट्टाचार्य को पार्टी ने सिंगुर से ही टिकट दिया। भट्टाचार्य 2001 से ही लगातार चार बार से सिंगुर से जीतते आ रहे हैं लेकिन इस बार तृणमूल ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने हाल में भाजपा का झंडा थाम लिया। पार्टी ने हाल में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी को भी हावड़ा के डोमजूर सीट से ही टिकट दिया है। बनर्जी ने 2016 के विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में इस सीट से सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी।

इससे पहले पार्टी ने पहले व दूसरे चरण के लिए 59 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा महासचिव सिंह ने बताया कि राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार स्वपन दासगुप्ता हुगली के तारकेश्वर से चुनाव लड़ेंगे। 

Published : 
  • 14 March 2021, 5:29 PM IST

Related News

No related posts found.