Kolkata: एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों को ठगने के आरोप में तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों को कथित रूप से ठगने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 September 2023, 5:09 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों को कथित रूप से ठगने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतों के आधार पर कोलकाता पुलिस ने आज सुबह अस्पताल पर छापा मारा और तीनों ठगों को पकड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये दलाल पिछले कुछ समय से एसएसकेएम अस्पताल में सक्रिय थे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराने के बहाने से कई मरीजों और उनके परिवारों को ठगा है। हमें इन तीनों दलालों के बारे में कई शिकायतें मिली थीं।’’

उन्होंने बताया कि तीनों ही आरोपी नजदीक के भवानीपुर इलाके के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके विरूद्ध धोखाधड़ी एवं आपराधिक साजिश रचने समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 25 September 2023, 5:09 PM IST

Related News

No related posts found.