Abhijit Mukherjee joins TMC: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने छोड़ी कांग्रेस, थामा TMC का दामन

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2021, 5:01 PM IST
google-preferred

कोलकाता: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभिजीत मुखर्जी आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कोलकाता स्थित तृणमूल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अभिजीत मुखर्जी का स्टॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस घटना को कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

अभिजीत मुखर्जी द्वारा टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर टीएमसी नेता पार्था चटर्जी ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। उन्होंने ये विचार अभिषेक बनर्जी के पास व्यक्त किया था और आज वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं।

पार्था चटर्जी ने कहा कि हम पार्टी में अभिजीत मुखर्जी का स्वागत करते हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अपने पारिवारिक विरासत को लेकर आ रहे अभिजीत मुखर्जी देश में बीजेपी मुक्त वातावरण बनाने में मदद करेंगे। इस दौरान सुदीप बंदोपाध्याय भी मौजूद रहे।
 

Published : 

No related posts found.