West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से लड़ेंगी उपचुनाव, TMC विधायक ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बतौर विधायक विधान सभा सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया है। ममता भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ेंगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ममता बनर्जी का विधान सभा पहुंचने का रास्ता साफ (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी का विधान सभा पहुंचने का रास्ता साफ (फाइल फोटो)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बतौर विधायक विधान सभा सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया है। ममता भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ेंगी। यह विधानसभा सीट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है। अब वह एक बार फिर इसी सीट से उपचुनाव लड़कर विधान सभा पहुंचेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री चुनी गईं ममता बनर्जी को 6 माह के अंदर विधान सभा का सदस्य बनना जरूरी है।

 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए विधानसभा उप-चुनाव का रास्ता खाली करते हुए राज्य के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के नेता शोभन देव ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। शोभन देव भवानीपुर विधानसभा सीट से ही जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। अब उन्होंने इस्तीफा देकर ममता के लिये यह सीट खाली कर दी है।

विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी और वर्तमान में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से लड़ने के लिए चली गई थीं, जहां से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट से टीएमसी के शोभन देव को उतारा गया था।

भवानीपुर विधान सभा सीट से इस्तीफा देने के बाद शोभन देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो बार भवानीपुर सीट से जीत चुकी हैं। सभी पार्टी नेताओं ने चर्चा की और जब मैंने यह सुना कि वह यहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो मैंने सोचा कि मुझे यह सीट खाली कर देना चाहिए। इसके लिये किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। किसी और में सरकार चलाने की साहस नहीं है।










संबंधित समाचार