जानिए फ्रांस के राष्ट्रपति ने कही ऐसी कौन सी बात जिससे भारत में मच रहा बवाल

डीएन ब्यूरो

फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी हैं। भारत में कई जगहों पर उनके खिलाफ नारेबाजी हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर तस्वीरों के जरिए क्या है पूरा मामला

फ्रांस के खिलाफ देश में आंदोलन

फ्रांस में इस्लामिक कट्टरवादियों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के विरोध में देश भर के मुसलमान एक बार फिर CAA विरोधी आंदोलन की तरह सड़कों पर उतरने लगे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति के तस्वीर चिपकाकर विरोध प्रदर्शन

भारत में कई जगहों में फ्रांस के राष्ट्रपति के तस्वीर चिपकाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन

असल में यह गुस्सा राष्ट्रपति मैक्रॉन के विवादित बयान के बाद भड़का है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है।

ट्विटर पर हैशटैग

उनके इस बयान के बाद से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottFrenchProducts, #BoycottFrance Products, #boycottfrance #boycott_French_products #ProphetMuhammad ट्रेंड करने लगा।

यहां से शुरू हुआ पूरा विवाद

यह पूरा विवाद पेरिस के उपनगरीय इलाके में एक शिक्षक की हत्या के बाद शुरू हुआ, जिसने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून अपने विद्यार्थियों को दिखाए। बाद में उसकी सिर काटकर हत्या कर दी गई।

नीस में हुआ था हमला

गुरुवार को फ्रांस के नीस में एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

मुस्लिम देशों की आलोचना का शिकार

अपने इस बयान के बाद मैक्रॉन मुस्लिम देशों की आलोचना का शिकार हो गए हैं।

सड़कों पर चिपकाए गए पोस्टर

मुंबई के मुस्लिम बहुल भिंडी बाजार इलाके में सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के फोटो वाले पोस्टर्स चिपका दिए गए, लोग उन पोस्टर्स के ऊपर से चलते हुए गुजर रहे थे।








संबंधित समाचार