आम आदमी पार्ट ने पटना में केजरीवाल की प्रशंसा और सीएम नीतीश के उपहास वाले पोस्टरों पर जानिये क्या कहा
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है जिसमें अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र बताया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है जिसमें अरविंद केजरीवाल को 'भावी प्रधानमंत्री' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र' बताया गया है।
यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है जिसपर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति का हस्ताक्षर है। आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है।
पोस्टर में केजरीवाल को 'भावी प्रधानमंत्री' बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार 'नरेंद्र मोदी के खासमखास' हैं और उन पर लोगों को 'न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है।'
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में सेवा संबंधी केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान, जानिये क्या बोले मामले पर
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलायी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा, ''यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है। हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं।'
आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।’’
यह भी पढ़ें |
नीतीश कुमार के आह्वान पर विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक आखिर क्यों हुई स्थगित? जानिये ये बड़ी वजह
आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह-प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया, “भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है। सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें।'