सिंगापुर में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी प्रकिया और तिथि के बारे में

सिंगापुर ने शुक्रवार को कहा कि यदि राष्ट्रपति पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार योग्य पाए जाते हैं तो इस सर्वोच्च पद के लिए एक सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Updated : 11 August 2023, 7:10 PM IST
google-preferred

सिंगापुर: सिंगापुर ने शुक्रवार को कहा कि यदि राष्ट्रपति पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार योग्य पाए जाते हैं तो इस सर्वोच्च पद के लिए एक सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। यदि नामांकन के दिन 22 अगस्त को केवल एक ही प्रत्याशी दावेदारी प्रस्तुत करता है तो वह स्वत: राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्में पूर्व मंत्री थर्मन शन्मुगरत्नम सहित चार नेता पहले ही राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी प्रस्तुत करने की इच्छा जता चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 22 अगस्त को नामांकन दिवस से पहले पात्रता के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना होगा और दूसरी जरूरतें पूरी करनी होंगी।

द स्ट्रेट टाइम्स समाचार पत्र की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव समिति सभी उम्मीदवारों की पात्रता की जांच करेगी और उन्हें नामांकन वाले दिन से एक दिन पहले आयोग के फैसले की सूचना दे दी जाएगी। सिंगापुर ने राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी ठोक रहे उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रक्रिया को सख्त कर दिया है।

निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार को इस बाबत विवरण जारी किया और प्रधानमंत्री ली सियन लूंग द्वारा चुनाव रिट जारी किए जाने की घोषणा की। मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह वर्षीय कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

Published : 
  • 11 August 2023, 7:10 PM IST

Advertisement
Advertisement