फरेंदा में फायरिंग और लाखों की लूट मामले में पुलिस की भयानक लापरवाही, 8 दिन बाद भी खुलासा नहीं, चर्चाओं का बाजार गर्म

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के लेहड़ा जंगल में हुए लूट कांड को एक सप्ताह से भी अधिक हो चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस मामले में ताजा अपडेट



बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में 10 अक्टूबर को गोरखपुर निवासी एक युवक को गोली मारकर दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था। इस सनसनीखेज घटना को लेकर अब कई तरह नये एंगल सामने आ रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की अब तक की जांच में इस लूटकांड के तार हवाला कारोबार से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। यह भी बात सामने आई है कि लूटकांड के पीड़ितों ने पहले इस घटना को छिपाने की कोशिश की थी। 

पुलिस की जांच में अब पूरा खेल खुलते नजर आ रहा है। गोरखपुर व महराजगंज जिले में हवाला कारोबारियों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर नेपाल तक इनका जाल फैला है। इसलिये इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह घटना भी हवाला से जुड़ी हो।

कोल्हूई मे विगत कुछ महीने पहले 50 लाख रुपये से अधिक की नगदी एक कार से बरामद हुई थी जिसके तार भी कहीं न कहीं हवाला कारोबार से जुड़े थे!

इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि लूटी गई जिस रकम को महज दो लाख रुपये बताया जा रहा है, वह दो लाख से अधिक की लूट है।

सवा उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी दोनों युवक पुलिस को सूचना दिए बगैर क्यों गोरखपुर जा रहे थे। युवकों ने लूट की सूचना स्थानीय पुलिस को क्यों नही दी, आखिर रुपये किसके थे?

बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में हुए लूटकांड के पर्दाफाश के लिए क्राइम ब्रांच सहित अन्य टीमों को लगाया गया है। सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। रुपये किसके थे और किसे देने के लिए दोनों युवक सोनौली जा रहे थे,। हर पहलू पर पुलिस इसकी जांच कर रही है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का कब तक खुलासा करती है।










संबंधित समाचार