शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट, 90 हजार वोटर करेंगे 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों के लिए 102 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जिनका फैसला 90,000 से अधिक मतदाताओं के हाथ में है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2023, 12:32 PM IST
google-preferred

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों के लिए 102 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जिनका फैसला 90,000 से अधिक मतदाताओं के हाथ में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान का फैसला बृहस्पतिवार को आएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में 93,920 मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार है। इनमें 49,759 पुरुष और 44,161 महिलाएं हैं।

चुनाव में कांग्रेस ने बहुमंजिला इमारतों के नियमन के लिए नीतियां बनाने का वादा किया है, वहीं भाजपा ने हर घर में हर महीने 40,000 लीटर मुफ्त पानी देने तथा ‘एक निगम, एक कर’ नीति लाने का वादा किया है।

पिछले साल दिसंबर में राज्य की सत्ता में आई कांग्रेस राजधानी शिमला में नगर निगम में अपना नियंत्रण फिर से चाहेगी, वहीं निगम के निवर्तमान बोर्ड का संचालन कर रही भाजपा भी इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देख रही है।

Published : 
  • 1 May 2023, 12:32 PM IST

Related News

No related posts found.