जानिये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के बारे में महत्वपूर्ण बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के बारे में महत्वपूर्ण बातें..

सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके पिता (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके पिता (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अपनी अंतिम सांस ली है। सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। अब शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के बारे में कुछ ऐसी बातें, जो शायद ही किसी को पता होंगी।

यह भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन 

यह भी पढ़ें | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का किया गया अंतिम संस्कार, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट बतौर फॉरेस्ट रेंजर अपनी सेवाएं दे चुके थे। सेवानिवृत्ति के बाद से वह अपने पैतृक गांव में रह रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का पत्र आया सामने, कहा- लॉकडाउन के चलते नहीं शामिल होऊंगा पिता के अंतिम संस्कार में

एक समय था जब सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता उन्हें संन्यासी के रूप में देख कर हैरान रह गए थें। यह बात 1992 की है, जब योगी आदित्यनाथ अपने घर से ये बोल कर निकले थे की वो गोरखपुर जा रहे हैं। पर छह महीनों तक नो वापस नहीं लौटे। इस बीच उन्हें ये खबर मिली की योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मंदिर में उनसे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद

संन्यासी के रूप में योगी आदित्यनाथ

जब योगी आदित्यनाथ के पिता मंदिर पहुंचे तो वहां अपने बेटे को संन्यासी के रूप में देख कर हैरान रह गए थे। बता दें कि योगा आदित्यनाथ संन्यासी होने की वजह से अपने माता-पिता से कम ही मिलते थे।










संबंधित समाचार