मोबिक्विक ने जून तिमाही में जानिये कितने का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी मोबिक्विक ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी तिमाही में एकीकृत मुनाफा कमाया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी मोबिक्विक ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी तिमाही में एकीकृत मुनाफा कमाया है।

इनामाइट न्यूज़ डासंवाददाता के अनुसार मोबिक्विक की सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) उपासना टाकू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मोबिक्विक पहली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसने एकीकृत मुनाफा कमाया है। कंपनी को यह रफ्तार पूरे साल के दौरान जारी रहने की उम्मीद है।

टाकू ने उम्मीद जताई कि जल्द अन्य स्टार्टअप कंपनियां भी मुनाफे में आएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान हमारी आमदनी 68 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।’’ मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 160 करोड़ रुपये रहा था।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपना आधा कारोबार भुगतान सेवाओं से हासिल करती है। यह भुगतान मुख्य रूप से वॉलेट सेवाओं के जरिये किया जाता है। शेष आधा कारोबार वित्तीय सेवाओं के वितरण से आता है। कंपनी के फिलहाल 14 करोड़ पंजीकृत प्रयोगकर्ता हैं। इसके अलावा कंपनी के भागीदार दुकानदारों की संख्या 40 लाख है।

No related posts found.