मौसम बदलने को तैयार यूपी! रात में कड़ाके की ठंड, कोहरे की चादर और तापमान में गिरावट ने बढ़ाई परेशानी
उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक तेज कर दी है। कानपुर, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ सहित कई जिलों में रात के समय कंपकंपी बढ़ने लगी है। तापमान सामान्य से नीचे जा रहा है और कई स्थानों पर कोहरा भी छाना शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल बढ़े हैं, जबकि आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।