जिलाधिकारी के पंचायत सचिव परीक्षा में जानें कितने सेक्रेटरी हुए पास, कितने रहे फेल, कहां की सौंपी गई जिम्मेदारी
महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों की पंचायत सचिव परीक्षा ली। पास हुए अधिकारियों को कलस्टर बदलकर कार्यक्षेत्र में बदलाव कर प्रमोशन दिया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा ने गुरूवार को कुल ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करने के लिए साक्षात्कार लिया गया।
एडीपीआरओ नित्यानंद प्रजापति से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में अधिकतर पास रहे जबकि छह अधिकारी परीक्षा में फेल साबित हुए।
यह अधिकारी रहे पास
साक्षात्कार में पास रहे पवन मद्देशिया को परतावल से पंचायत सचिव बनाकर निचलौल की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी क्रम में सुमन गुप्ता को परतावल से सदर, राणा प्रताप सिंह, अभिषेक पांडेय व आकाश यादव को पनियरा से फरेंदा भेजा गया है। सुधीर सिंह को सदर से परतावल, रामरतन यादव को नौतनवा से धानी, सुनीता केसरी व विष्णुप्रिया दूबे को नौतनवा से बृजमनगंज का पंचायत सचिव का कार्यभार सौंपा गया। इसके अलावा दीप्ति जायसवाल को निचलौल से घुघली, संतोष प्रसाद को फरेंदा पनियरा, अखंड प्रताप को फरेंदा से लक्ष्मीपुर, दिनेश कुमार को धानी से नौतनवा एवं अनुरोध कुमार को लक्ष्मीपुर से फरेंदा का पंचायत सचिव बनाया गया है।
यह हुए फेल
पंचायत सचिव परीक्षा में परविंद पाल, सुरेश कुमार, हेमंत कुमार बृजमनगंज एवं ऋषिकेश यादव घुघली फेल साबित हुए हैं।
यह दिए गए निर्देश
डीएम ने नवीन तैनाती के कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का चार्ज तुरंत प्राप्त करते हुए शासकीय कार्यों को शासन की प्राथमिकता के अनुसार समयबद्ध ढंग से सम्मापित करने के निर्देश दिए हैं।