कानपुर: मुस्लिम सभा में बोले मदनी, सरकार हमारे मदरसों में सीधा हस्तक्षेप न करे

डीएन संवाददाता

जमीयत उलेमा ए हिन्द के महासचिव सैयद महमूद असअद मदनी ने मुस्लिम सभा में कहा कि हमारे मदरसों में छेड़खानी शुरू हो गयी, जिसके लिए हम सरकार से बात करेंगे और इस मामले में दखल न देने की मांग करेंगे।

मुस्लिम सभा को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय
मुस्लिम सभा को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय


कानपुर: जमीयत-उलेमा ए-हिन्द के महासचिव सैयद महमूद असअद मदनी ने मुस्लिम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को हमारे मदरसों के मामले में सीधा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। यह सब कुछ सरकार के इशारों पर नहीं बल्कि अफसरान की कन्फ्यूजन से हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिये सरकार से बात करेंगे और इस मामले में दखल न देने की मांग करेंगे।

हमारे मदरसों में छेड़खानी शुरू

मदरसों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां मदरसों में हो रही परेशानियों का हल निकालने की बातें कहीं वहीं देश और प्रदेश की प्रगति को लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। मदनी ने कहा कि हमारे मदरसों में छेड़खानी शुरू हो गयी, जिसके लिए हम सभी यहां मौजूद है। कई हज़रात ने इस ओर कई बार गुहार लगाई कि कमज़ोरियों को दूर कर लेना चाहिए।

मदरसों की बिल्डिंग से जरूरी बच्चों की तालीम 

उन्होंने कहा कि मदरसों के लिए बिल्डिंग से ज्यादा अहमियत बच्चों की तालीम और तरबियत है। बच्चों को मारना-पीटना नहीं चाहिए और जो मौलवी दो बार से ज्यादा मारपीट करता हो, उसे आगे छूट नहीं मिलनी चाहिये।

कंट्रोवर्सी खड़ा करने की गलत कोशिश

मदरसों में झंडारोहण और राष्ट्रगान के सवाल पर उन्होंने कहा कि झंडा मेरे देश का है, उसकी इज्जत में मेरी इज्जत है। झंडे का जितना सम्मान होगा, उतना हम सबका सम्मान होगा। किसी मदरसे, मौलवी को झंडे से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। ये कंट्रोवर्सी खड़ा करने की गलत तरह से कोशिश की गई है। मदरसे को बेहतर बनाने और शिक्षा के स्तर उठाने के सभी पहलुओं पर हम सभी कार्य कर रहे हैं।

दुआ करते है कि विकास मिल जाये

वहीं इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खुदा के लिए बोलो मत। बोलोगे तो भाईयों को मौका मिल जाएगा। लोगों के वोट से केंद्र में और प्रदेश में सरकार बन गयी है। वो कहते है, ये सबकी सरकार है। वो कहते हैं, सबका साथ देंगे और सबका विकास करेंगे। लोग विकास को ढूंढ रहे है और विकास है कि बेचारा मिल नहीं रहा है। हम अल्लाह से दुआ करते है कि विकास मिल जाये।

योगी मज़हबी व्यक्ति हैं

सूबे के मुखिया सीएम योगी पर बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि योगी मज़हबी व्यक्ति हैं, हमारा बुनियादी तौर पर उनसे कोई झगड़ा नही है। अल्लाह मियां ऐसा कर दे कि उनका भी झगड़ा किसी से न रहे। उनको मौका नही मिला था, हमें मौका मिला था इस्लामी स्टेट के नाम पर। उस मौके को हमने ठुकरा दिया। 

वो बाई चांस इंडियन, हम बाई च्वॉइस इंडियन

मुस्लिम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि वो बाई चांस इंडियन है और हम बाई च्वॉइस इंडियन है। हमने इंडिया को चुना है इसलिये हमारी जिम्मेदारी ज्यादा हैं। ये बात कोई चैलेंज के लिए नही कह रहा हूँ। यह हमारा मुल्क है, इस मुल्क पर आंख उठे, ये हमें मंजूर नही है।
 










संबंधित समाचार