काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी केकेआर, सुकमा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

डीएन संवाददाता

राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। टीम ने इसके जरिए सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का श्रद्धांजलि दी।

केकेआर
केकेआर


नई दिल्ली: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। टीम ने इसके जरिए सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का श्रद्धांजलि दी। केकेआर टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि गौतम गंभीर के कहने पर पूरी टीम ने 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में शहीद जावनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काला आर्मबैंड पहना। 

गंभीर ने ट्वीट में कहा, 25 सीआरपीएफ ने देश के लिए बलिदान दिया। कई बार मुझे लगता है कि क्या हम इसके काबिल हैं।

गौतम गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए राइजिंग पुणे सुपरगैरेट (आरपीएस) पर अपनी जीत में अर्धशतक लगाते हुए, विराट कोहली के बाद टी -20 क्रिकेट में 50 अर्धशतक जमाए। गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 34 अर्धशतक जमाए हैं, जो डेविड वार्नर के रिकॉर्ड के बराबर हैं।

इस मैच में रॉबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) ने नायाब अंदाज में खेलते हुए आईपीएल-10 के 30वें मैच में केकेआर को पुणे सुपरजाएंट पर सात विकेट से दमदार जीत दिलाई। पुणे से मिले 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर उथप्पा और गंभीर के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 158 रनों की साझेदारी के आगे बौना साबित हुआ और कोलकाता ने 11 गेंद शेष रहते हुए 184 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

आईपीएल-10 में तीसरा अर्धशतक लगाने वाले उथप्पा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ कोलकाता आईपीएल-10 की आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। कोलकाता के मुंबई इंडियंस के ही बराबर 12 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के चलते कोलकाता शीर्ष पर है।










संबंधित समाचार