Khelo India: भावी पीढ़ी को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देता है खेलो इंडिया यूथ गेम्स

डीएन ब्यूरो

मुंबई की प्रतिभावान तैराक अपेक्षा फर्नांडिस ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने से पहले कहा है कि यह आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का आत्म‌विश्वास देता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई की प्रतिभावान तैराक अपेक्षा फर्नांडिस
मुंबई की प्रतिभावान तैराक अपेक्षा फर्नांडिस


भोपाल: मुंबई की प्रतिभावान तैराक अपेक्षा फर्नांडिस ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेने से पहले कहा है कि यह आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का आत्म‌विश्वास देता है।

अपेक्षा ने कहा,“ मेरा मानना है कि यह सभी के लिये बहुत बड़ा मंच है। इस आयोजन में कम उम्र के तैराक भी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में आपको भावी पीढ़ी के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है। साथ ही यह भावी पीढ़ी को आगे के लिये आत्मविश्वास देता है।

इसमें देश के बेहतरीन एथलीट हिस्सा लेते हैं, लिहाजा आपको उनके और उनके खेल के बारे में जानने का मौका मिलता है। आप हर किसी से कुछ सीखते हैं। मेरी नजर में इसमें हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी के लिये यह एक महान अवसर होता है। (वार्ता)










संबंधित समाचार