Site icon Hindi Dynamite News

KGF Chapter 2: केजीएफ-2 फिल्म देखते वक्त दर्शकों का थिएटर में बड़ा बवाल, 3डी स्क्रीन के साथ तोड़फोड़, जानिये क्या हुआ अंजाम

भारतीय सिनेमा में कमाई के इतिहास रच रही फिल्म 'KGF Chapter 2' एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ये फिल्म अपने दर्शकों के दुर्व्यहार की वजह से सुर्खियों में है। फिल्म देखते वक्त थिएटर में कुछ लोगों ने बवाल कर हॉल की 3डी स्क्रीन के साथ तोड़फोड़ की है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
KGF Chapter 2: केजीएफ-2 फिल्म देखते वक्त दर्शकों का थिएटर में बड़ा बवाल, 3डी स्क्रीन के साथ तोड़फोड़, जानिये क्या हुआ अंजाम

नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा में कमाई के इतिहास रच रही फिल्म 'KGF Chapter 2' एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ये फिल्म अपने दर्शकों के दुर्व्यहार की वजह से सुर्खियों में है। गुजरात के वडोदरा में फिल्म 'KGF Chapter 2' देखते वक्त थिएटर में कुछ लोगों ने बवाल कर हॉल की 3डी स्क्रीन के साथ तोड़फोड़ की है। इतना ही इन लोगों ने सिनेमाहॉल के कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना शुक्रवार देर रात की है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिनेमाघर के कैशियर निमेश कडकिया ने पुलिस में इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में निमेश ने बताया कि उन्हें कर्मचारियों ने कहा कि चार लोग जबरन किसी और सीटों पर कब्जा करके बैठे हुए हैं। जब टिकट चेकर ने चारों लोगों को उनकी मूल सीट पर जाने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन लोगों ने थिएटर की 17 फीट 3डी स्क्रीन में तोड़फोड़ की,  इस 3डी स्क्रीन का मुल्य 3,50,000 रुपये था। इतना ही इन लोगों ने फिल्म की स्क्रीनिंग में भी गड़बड़ी की। इस बाद आरोपियों ने हॉल के एग्जिट गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसकी कीमत 50,000 रुपये है।

निमेश की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। 

वहीं बात करें फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की तो, इस फिल्म के बारे में जितना बोला जाय उतना ही कम है। ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Exit mobile version