प्रधानमंत्री को ‘पनौती’ कहने पर केशव मौर्य ने कसा राहुल पर तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए की गई ‘पनौती’ वाली टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर तंज कसा और कहा कि एक बच्चे को क्या बोलना है, उसे यह जानने में सालों लग जाते हैं लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के लिए तो एक जीवन भी कम पड़ सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 November 2023, 7:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए की गई ‘पनौती’ वाली टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर तंज कसा और कहा कि एक बच्चे को क्या बोलना है, उसे यह जानने में सालों लग जाते हैं लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के लिए तो एक जीवन भी कम पड़ सकता है।

राहुल गांधी ने गत रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था।

आम तौर पर ‘पनौती’ शब्द ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो अपशकुनि होता है।

इसके बाद से भाजपा के नेता राहुल गांधी को लगातार निशाना बना रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बच्चा तीन साल में बोलना सीख जाता है, लेकिन क्या बोला जाए, इसे जानने में सालों लग जाते हैं। लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसों के मामले में तो एक जीवन भी कम पड़ सकता है।’’

राहुल गांधी की इस टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था। आयोग ने इसके बाद बृहस्पतिवार को राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Published : 
  • 23 November 2023, 7:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement