Kerala: वडनप्पिल्ली में अनयंत्रित कार ने लारी को मारी टक्कर , 7 लोग घायल, जानिए पूरा मामला

केरल के त्रिशूर में वडनप्पिल्ली के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 November 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में वडनप्पिल्ली के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि कार तिरुवनंतपुरम से आ रही थी और उसमें सवार लोग गुरुवयूर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।

अधिकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आने के कारण कार दुर्घटना की शिकार हो गई।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘कार विपरीत लेन में चली गई और राष्ट्रीय परमिट वाली एक लॉरी से टकरा गई।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने कहा कि घायल चालक को बचाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा।

Published : 
  • 10 November 2023, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.