केरल : तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डीएन ब्यूरो

केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जम्मू-कश्मीर में आयोजित 23वें 'वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार' समारोह में प्रतिष्ठित 'पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे


तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जम्मू-कश्मीर में आयोजित 23वें 'वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार' समारोह में प्रतिष्ठित 'पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। हवाई अड्डा प्रबंधन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रबंधन ने कहा कि 24 नवंबर को हवाई अड्डे को दिया गया यह पुरस्कार उत्सर्जन कटौती पहल के प्रति उसकी असाधारण प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, 'हम हवाई अड्डे और आसपास के समुदायों में स्थिरता को बढ़ाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं।'

बयान में कहा गया है कि हवाई अड्डे ने एक उन्नत जैव ऊर्जा संयंत्र की मदद से अपशिष्ट सामग्रियों से ऊर्जा का निर्माण किया, जिससे प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हुआ तथा लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट का लक्ष्य हासिल हुआ।

बयान में हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लागू की गई विभिन्न अन्य हरित पहलों की भी रूपरेखा दी गई।

 










संबंधित समाचार