केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, मैच के बीच स्टेडियम की अस्थाई गैलरी गिरी, 200 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

केरल के मलप्पुरम में स्थित पुंगोड में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मैच के बीच स्टेडियम की अस्थायी गैलरी ढह गई। इस हादसे में 200 लोग घायल हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मैच के दौरान अस्थायी गैलरी ढ़हने से कई घायल
मैच के दौरान अस्थायी गैलरी ढ़हने से कई घायल


कोच्चि/नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम में स्थित पुंगोड में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। फुटबाल मैच के बीच स्टेडियम की अस्थायी गैलरी ढह गई। गैलरी में बैठे कई दर्शक काफी ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। इस हादसे में 200 लोग घायल हो गये, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

यह हादसा कल शनिवार रात 9 बजे के करीब हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां मैच देखने के लिए गैलरी में 2 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे। सभी लोग दो स्थानीय टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। लेकिन मैच के बीच अस्थाई गैलरी जमींदोज हो गई और सभी लोग नीचे जमीन पर गिर पड़े। लगभग 200 लोग हादसे में घायल हो गये। 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजन के बाद भी आयोजकों ने गैलरी पूरी तरह भर जाने के बाद भा दर्शकों के आने-जाने पर रोक नहीं लगाई, जिसके कारण ये हादसा हो गया।










संबंधित समाचार