धोखाधड़ी: पुलिस अधिकारी की पत्नी को लिया गया हिरासत में, जानिये पूरा मामला
केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की कई शिकायतों के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मलप्पुरम: केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की कई शिकायतों के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारी की पत्नी नाजरेथ को सोमवार को त्रिशूर जिले में उसके आवास से हिरासत में लिया गया और मलप्पुरम लाया गया।
यह भी पढ़ें |
केपीसीसी अध्यक्ष सुधाकरन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके खिलाफ करीब नौ मामले दर्ज हैं और उस पर यह भी आरोप है कि उसने रेलवे में नौकरी का आश्वासन देकर कई लोगों से पैसे ऐंठे।’’
पुलिस ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया जाएगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
केरल: चलती ट्रेन में आग लगाने की कोशिश, आरोपी यात्री हिरासत में
उन्होंने बताया महिला, त्रिशूर जिले के एक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी है।