केरल पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को यूएई में दबोचा, वापस लाई

केरल पुलिस ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और देश के प्राधिकारियों के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान के अंतर्गत इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे भगोड़े सोनी पुलोसी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से स्वदेश लाने में सफलता हासिल की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलोसी के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म करने समेत अन्य मामले दर्ज हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2023, 9:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केरल पुलिस ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और देश के प्राधिकारियों के साथ मिलकर चलाए गए एक अभियान के अंतर्गत इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे भगोड़े सोनी पुलोसी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से स्वदेश लाने में सफलता हासिल की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलोसी के खिलाफ कथित तौर पर दुष्कर्म करने समेत अन्य मामले दर्ज हैं।

सीबीआई ने एक बयान में बताया कि उसके 'ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर' ने यूएई में इंटरपोल नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (एनसीबी) और केरल पुलिस के साथ करीबी समन्वय से उस शख्स को वापस लाने में सफलता हासिल की है। उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया था।

किसी देश का नेशनल सेंट्रल ब्यूरो, इंटरपोल से जुड़े सभी मामलों के लिए एक नोडल संगठन होता है, जिसमें भगोड़ों से जुड़ी जानकारी और अन्य डाटा साझा करना भी शामिल है। भारत के मामले में सीबीआई ही एनसीबी थी।

केरल पुलिस द्वारा वांछित पुलोसी कथित रूप से यूएई भाग गया था, जहां उसे इंटरपोल द्वारा 31 जनवरी को जारी इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर पकड़ा गया।

 

No related posts found.