Kerala: त्रिशूर में ततैया के हमले में एक MNREGA श्रमिक की मौत, सात अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

केरल के त्रिशूर जिले में बृहस्पतिवार को एक नहर की सफाई के दौरान ततैयों के डंक मारने से 70 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

त्रिशूर में ततैया के हमले में एक MNREGA श्रमिक की मौत
त्रिशूर में ततैया के हमले में एक MNREGA श्रमिक की मौत


त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले में बृहस्पतिवार को एक नहर की सफाई के दौरान ततैयों के डंक मारने से 70 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई।

यहां पास में एडातिरुती में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले सात अन्य श्रमिकों पर भी ततैयों ने हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गये। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एडातिरुती के निवासी तिलकन (70) के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि 23 श्रमिकों का एक समूह क्षेत्र में विभिन्न सफाई कार्यों में लगा था तभी ततैयों ने हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने पहले एक नहर की सफाई की और फिर उसी क्षेत्र में घास काटने में जुट गये। संभवत: इसी बीच ततैयों का एक छत्ता टूट गया और उन्होंने अचानक श्रमिकों पर हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

घायल हुए अन्य सभी सात श्रमिकों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।










संबंधित समाचार