केरल सोना तस्करी मामला: NIA ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, आरोपियों के ठिकानों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजनयिक सामान के साथ सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 September 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने राजनयिक सामान के साथ सोने की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने कहा कि कन्नूर का रहने वाला रतीश 2019 और 2020 के बीच राजनयिक माध्यमों से विभिन्न देशों से भारत में सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य है और वह फरार था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उसे मंगलवार को दुबई से आने पर हिरासत में लिया गया।

एनआईए ने रतीश समेत गिरोह के छह फरार सदस्यों की तलाश शुरू की थी और पांच जनवरी, 2021 को 20 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

एनआईए की जांच से पता चला था कि आरोपी हमसथ अब्दु सलाम के सहयोगी रतीश ने तिरुवनंतपुरम में तस्करी का सोना एकत्र किया था और इसे ब्रिक्री के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने नंदकुमार को भेज दिया था।

पांच जुलाई, 2020 को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे पर तैनात एक बैग से 14.82 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। यह बैग यहां तैनात एक वरिष्ठ राजनयिक के लिए था

एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 20 September 2023, 5:55 PM IST

Related News

No related posts found.