Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: सरकार की योजनाओं को लंबित रखना, उपायुक्त श्रमरोजगार उपेंद्र पाल को पड़ा भारी

जिले में मनरेगा और विकास कार्यो को लागू कराने में लापरवाही बरतने को लेकर मनरेगा (उपायुक्त श्रमरोजगार) उपेंद्र प्रसाद पाल को महंगा पड़ गया। आज इनको प्रदेश मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: सरकार की योजनाओं को लंबित रखना, उपायुक्त श्रमरोजगार उपेंद्र पाल को पड़ा भारी

महराजगंजः जिले के प्रमुख संघ के राजनीति के शिकार को आज उपायुक्त को आखिर इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ा। करीब दो महीने पहले एमएलसी के साथ जिले के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के फाइलों को लटकाना ही इनके जी का जंजाल बन गया है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर- हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

दो महीने पहले की हुई शिकायत आज उत्तर प्रदेश शासन ने संज्ञान में लेते हुए इनको कार्यालय आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश में मुख्यालय लखनऊ में सम्बद्ध कर दिया गया है।

आदेश की कॉपी

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

कई बार भरी बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों से फाइलों को ही लेकर हो चुकी है इनकी तकरार 
चाहे जिला पंचायत की बैठक हो या किसी भी विकास की लेकिन अक्सर जनप्रतिनिधियों के राडार पर उपायुक्त श्रमरोजगार ही रहते थे। अक्सर फाइलों को लेकर इनसे और जनप्रतिनिधियों से तकराकर होते ही रहते थे।

Exit mobile version