Kaushambi: अनियंत्रित होकर स्कूल बस गड्ढे में गिरी, कई छात्रा मामूली रूप से घायल, बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी बस

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे छह छात्रा घायल हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनियंत्रित होकर स्कूल बस गड्ढे में गिरी
अनियंत्रित होकर स्कूल बस गड्ढे में गिरी


कौशांबी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे छह छात्रा घायल हो गईं।

घायल छात्राओं का एक नजदीक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव के पास गंगा नदी के कछार की है।

सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ स्थित एच एच ए कॉन्वेंट स्कूल की बस क्षेत्र के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। तरसौरा गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में चली गई, जिससे उसमें सवार छह छात्रा घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि घायल छात्राएं कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक की विद्यार्थी हैं। सभी की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है।

उन्होंने बताया कि घायल छात्राओं का नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया।










संबंधित समाचार