कौशांबी: बसपा विधायक की हत्या के मामले में वांछित कवि से जुड़े और नौ लोग गिरफ्तार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अब्दुल कवि से जुड़े उसके शरणदाता व सहयोगियों के घरों की तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कौशांबी: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अब्दुल कवि से जुड़े उसके शरणदाता व सहयोगियों के घरों की तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भगोड़े अपराधी अब्दुल कवि की तलाश में चलाए गए अभियान के तीसरे दिन सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास एवं यूसुफपुर गांव में अब्दुल कवी के शरणदाताओं एवं सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल के साथ तलाशी अभियान चलाकर नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान... मोहम्मद अनस, हमीदुल गुफरान, दानियाल करीम, एहसान उल करीम, सतीश विश्वकर्मा, नफीस अहमद (सभी निवासी ग्राम पुरखास) तथा अख्तर हुसैन (यूसुफपुर), अजीत प्रताप सिंह (फकीराबाद) और नवाज अशरफ निवासी भरवारी थाना कोखराज जिला कौशांबी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
कौशांबी में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चार डबल बैरल बंदूक 12 बोर, चार सिंगल बैरल बंदूक, तीन राइफल 315 बोर, एक राइफल 30 बोर (लाइसेंसी) तथा आठ तमंचे व एक रिवाल्वर (32 बोर) सहित 21 असलहे, 136 कारतूस, 16 खोखे, तीन चाकू आदि बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए लाइसेंसी असलहे उनके मूल स्वामियों के पास नहीं थे। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
एसपी ने यह भी कहा कि अब्दुल कवि की तलाशी का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तीन दिनों में अब तक कुल 19 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime In UP: दूधिये को मारी गोली
गौरतलब है कि बसपा से प्रयागराज जिले में विधायक चुने गये राजू पाल की 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ और अब्दुल कवी समेत कई आरोपी बनाए गये। अब्दुल कवी 18 वर्षों से फरार है। हाल में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस ने मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।