Kaun Banega Crorepati 2023: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 को लेकर जानिये ये बड़ी बातें, अमिताभ बच्चन ने किया ये खुलासा

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक संस्करण को छोड़कर शुरुआत से ही रियलिटी शो के मेजबान की भूमिका निभा रहे 80 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को अपने निजी ब्लॉग पर अपडेट साझा किया।

उन्होंने लिखा, “केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां होने की गुंजाइश न रहे।’’

वह आगे लिखते हैं, ‘‘आखिरकार हम इंसान हैं और गलतियां होती हैं लेकिन उनसे बचने का प्रयास हमेशा किया जाता है।’’

बच्चन ने 2000 से लगातार ‘केबीसी’ की मेजबानी की है हालांकि 2007 में आए तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी।

आगामी संस्करण के लिए पंजीकरण अप्रैल में शुरू हो गए थे।

फिल्मों की बात करें तो, बच्चन आगामी फिल्म 'कल्कि 2898-एडी' और 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे।

Published : 

No related posts found.