UP Police: थाने में युवक की संदिग्ध मौत, पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का संदिग्ध मामला सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर उनके बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत (फाइल फोटो)
पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत (फाइल फोटो)


कासगंज: उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। कासगंज की सदर कोतवाली थाने में बंद एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर उनके बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला करार दे रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक लड़की भगाने के आरोप में अल्ताफ नामक युवक को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए एक दिन पहले उठाया गया था। बाद में मंगलवार की रात पुलिस लॉकअप में 22 साल के अल्ताफ को संदिग्ध रूप से मृत पाया गया। पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।  

मृतक युवक के पिता ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप 

पुलिस की कस्टडी अपने बेटे की मौत को लेकर मृतक अल्ताफ के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है। पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है। अल्ताफ के पिता की कहना था कि कल शाम उन्होंने खुद अपने बेटे को पुलिस को सौंपा था। उनका आरोप है कि पुलिस ने अल्ताफ की फांसी लगाकर हत्या कर दी है और इसे आत्महत्या का रंग दिया जा रहा है। 

मृतक अल्ताफ के पिता के आरोपों के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है और मामला सुर्खियों में। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मियो को सस्पेंड कर दिया है. 










संबंधित समाचार