कासगंज: कोर्ट ने पुलिस से की आख्या तलब, मुकदमा दर्ज का दिया आदेश

कासगंज में महिला अपहरण मामले में सुनवायी न होने पर कोर्ट ने संज्ञान लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2024, 2:07 PM IST
google-preferred

कासगंज: जनपद में पति संग दवा लेने आई महिला(Women) को कार सवार (Car Rider) लोग अपहरण (kidnap) कर ले गए। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस (Police) को तहरीर (Complaint) दी और उच्च अधिकारियों से गुहार (Plead)लगाई। लेकिन कहीं भी न्याय (Justice)नहीं मिला। न्याय न मिलने पर पति ने न्यायालय (Court) का दरवाजा खटखटाया। मामले में न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कासगंज नदरई गेट चौराहे स्थित का है। 

कोर्ट ने मुकदमा दर्ज के दिए आदेश

8 जनवरी को महिला को किया अगवा
जानकारी के अनुसार अलीगढ के थाना गंगीरी में स्थित ग्राम नौगंवा निवासी राजेश 8 जनवरी को अपनी पत्नी सान्या को दवा दिलाने कासगंज नदरई गेट चौराहे स्थित एक अस्पताल में आया था।  वह पत्नी को अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़ा छोड़कर अस्पताल के अंदर गया था। आरोप है कि तभी  सुबह करीब 11:30 बजे सफेद रंग की एक टियागो कार में सवार होकर आए चार-पांच लोग पत्नी सान्या को असलाहों के बल पर डरा धमका कर कार में डाल कर ले गए।

राजेश कुमार ने घटना को किशनवीर सिंह व उसके साथियों द्वारा अंजाम देने का आरोप लगाया है । 

मामला दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण ली
मामले की प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने पर पीड़ित राजेश कुमार ने न्यायालय में  प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस को केस दर्ज के दिए आदेश 
न्यायालय ने मामले में कासगंज कोतवाली पुलिस से आख्या तलब की। पुलिस ने अपनी आख्या में थाने पर गुमशुदगी दर्ज होना बताया। लेकिन पुलिस द्वारा प्रकरण में कोई प्रगति आख्या नहीं दी गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सदर कोतवाली पुलिस को विवेचना के आदेश दिए हैं।

Published : 
  • 18 August 2024, 2:07 PM IST

Advertisement
Advertisement