Kartik Aryan: फीस बढ़ाने की झूठी खबरों पर कार्तिक आर्यन ने ऐसे लगाई रोक, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर खूब तारीफे बटोर रहे हैं। ऐसे में इसी बीच उन्हें लेकर एक अफवाह तेजी से फैलने लगी। जिस पर उन्होंने खास अंदाज में रोक लगा दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 June 2022, 2:02 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर खूब तारीफे बटोर रहे हैं। ऐसे में इसी बीच ये अफवाह तेजी से फैलने लगी कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है। हालांकि अब कार्तिक ने इन अफवाहों पर रोक लगी दी है। 

दरअसल हुआ ये कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद से ही चर्चा हो रही थी कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है।

कहा जा रहा था कि कार्तिक पहले एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करते थे, लेकिन अब वह एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे।

इससे पहले भी ये अफवाहें और ज्यादा फैले कार्तिक आर्यन ने पहले ही इस पर रोक लगा दी। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए इन सभी खबरों का खंडन किया और बताया कि उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है।

कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ' लाइफ में प्रमोशन हुआ है, इंक्रीमेंट नहीं।'

वहीं बात करें के आने वाले प्रोजेक्ट्स की तो बता दें कि कार्तिक जल्द ही फिल्म 'शहजादा', 'फ्रेडी' और 'सत्यनारायण की कथा' में नजर आएंगे।

Published : 
  • 1 June 2022, 2:02 PM IST

Related News

No related posts found.