मनी लांंड्रिंग मामला: CBI ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लांंड्रिंग के मामले में हुई है।
नई दिल्लीः सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब कार्ति लंदन से भारत लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें |
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, जानिये पूरा मामला
सीबीआई ने कार्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। कार्ति चिदंबरम के वकील ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें कि कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है। उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम ही केंद्रीय वित्त मंत्री थे।
यह भी पढ़ें |
कार्ति चिदंबरम: मैंने कुछ गलत नहीं किया
प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति के खिलाफ पिछले साल मई में केस दर्ज किया था। इस मामले में कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को इंकार कर दिया है।