हिंदी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लांंड्रिंग के मामले में हुई है।
नई दिल्लीः सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब कार्ति लंदन से भारत लौट रहे थे।
सीबीआई ने कार्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। कार्ति चिदंबरम के वकील ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें कि कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है। उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम ही केंद्रीय वित्त मंत्री थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ति के खिलाफ पिछले साल मई में केस दर्ज किया था। इस मामले में कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को इंकार कर दिया है।
No related posts found.
No related posts found.