कर्नाटक: महिला का शिकार करने वाला बाघ कैद में आया

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में 50 वर्षीय महिला का शिकार करने वाले बाघ को पकड़कर मैसुरू के पास कूर्गल्ली पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला का शिकार करने वाला बाघ कैद में आया
महिला का शिकार करने वाला बाघ कैद में आया


मैसुरू:  कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में 50 वर्षीय महिला का शिकार करने वाले बाघ को पकड़कर मैसुरू के पास कूर्गल्ली पुनर्वास केंद्र में भेज दिया गया। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बाघ ने 24 नवंबर को महिला पर हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुभाष मालखेड़े ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''बाघ की स्थिति ठीक है। उसे बेहोश कर दिया गया है और मैसुरू बचाव केंद्र लाया गया है। चिकित्सक बाघ की देखभाल कर रहे हैं। उसकी स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।''

उन्होंने कहा कि बाघ को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक दिन का समय लगेगा।

बांदीपुर बाघ अभयारण्य के वन संरक्षक डॉ पी. रमेश कुमार के नेतृत्व में 10 वर्षीय बाघ को पकड़ने का अभियान चलाया गया।

वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि कर्मचारियों ने बाघ को कैद करने के लिए एक पिंजरे में गाय को रखा और जब वह गाय पर हमला करने के लिए वहां पहुंचा तो उसे बेहोश करके कैद कर लिया गया।

 










संबंधित समाचार