Karnataka: मकर संक्रांति पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को सुबह कपड़े खरीदने के लिए जा रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

चामराजनगर: संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को सुबह कपड़े खरीदने के लिए जा रहे चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोल्लेगल में हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों में दो बच्चे शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, कोल्लेगल पाल्या गांव के संतोष (32) अपनी पत्नी सौम्या (28), बेटे अभि (9) और बेटी निथ्या साक्षी (4) के साथ मोटरसाइकिल पर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे।

जिनकनहल्ली के पास एक चौपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे संतोष, सौम्या और नित्या साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

No related posts found.